हमार पहुना कार्यक्रम के तहत तकनिकी दौर में बच्चों की कृषि शिक्षा को बढ़ाने सेजेस करगीकला में कौशल एवं डिजिटल दिवस मनाया गया I
खेत के दौरे से लेकर सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों, कक्षा प्रस्तुतियों से लेकर किसानों के बाज़ारों तक, इस तकनिकी दौर में बच्चों की कृषि शिक्षा को बढ़ाने के लिए आज बहुत सारे विकल्प हैं। भोजन कहाँ से आता है और उन्हें खेती से जुड़ी सभी चीज़ों में दिलचस्पी पैदा करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ग्राम करगीकला में हमर पहुना कार्यक्रम में आये मेहमानों द्वारा कृषि से जुड़ें व्यावहारिक बातों को बच्चों के बिच साझा किया I
ज्ञात हो कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के
अवसर पर स्कुल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सप्ताह का आयोजना किया जा रहा है I सम्पूर्ण कार्यक्रम
का मार्गदर्शन एवं संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय ने किया I सेजेस करगीकला में हो रहे कार्यक्रमों में शालापरिवार के
सदस्यों के अलावा,
जनप्रतिनिधि एवं पालक बढ़चढ़ कर भाग ले रहें है I
Comments
Post a Comment