सरवाइकल कैंसर को रोकने के लिए नियमित सरवाइकल की जाँच को महिलाओं के लिए सुविधाजनक बनाने और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र संगठन नवाब के सक्रिय सदस्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० मनोज चंद्राकर (एम.डी.) (2006 पास आउट बैच, अरावली सदन) ने अपने संस्थान चंद्राकर चिल्ड्रंस क्लिनिक, मुंदडा हॉस्पिटल के सामने, मंगला चौक बिलासपुर में सहयोगी संगठन लायंस क्लब के साथ मिलकर रविवार दिनांक 28/07/2024 को 9 वर्ष से 26 वर्ष तक के सभी महिलाओ पुरुषो और बच्चों के लिए एच.पी.वी./ सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया। इस मौके में देश के कोने कोने से नवोदय के भूतपूर्व विद्यार्थीयों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाईयां दी l
बिलासावाणी : दिनांक 14 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को सेंट पॉल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकरकूदा में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री सत्येंद्र प्रकाश सूर्यवंशी सचिव जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार बिलासपुर संगठन तथा विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश सक्सेना औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान कोनी रहे I विद्यालय संचालक श्री दिलीप भार्गव एवं प्राचार्य श्री धनपत कांत ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिती में बाल मेला का आनंद लिया जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों का मेला लगा। इस मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल लगाए, जैसे चाट, समोसे, बर्गर, पास्ता, मिठाइयाँ, और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन। बच्चों ने न केवल व्यंजन बनाकर बेचे, बल्कि उनकी सजावट और प्रस्तुति पर भी ध्यान दिया, जिससे मेला और भी आकर्षक हो गया। विशिष्ट अतिथि श्री सक्सेना ने बिलासावाणी से बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेला के इस सुन्दर आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आयोजक एवं विद्यालय प्रबंधन की भूरी- भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मकता और टीमव...
Comments
Post a Comment