ग्रीन कैंपस थीम में बैगलेस डे के अंतर्गत "वनोत्सव" कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद स्कुल ग्राम करगीकला, विकासखंड कोटा, बिलासपुर में हुआ संपन्न I
“वन महोत्सव” भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण
को प्रोत्साहन देने के लिए, प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने
वाला एक महोत्सव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पार्वती
चेल्से ने किया I अतिथि के रूप में विद्यार्थियों के पालकगण कार्यक्रम के सहभागी रहें,
जहां उन्होंने अपने बच्चों के हाथों विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया l
कार्यक्रम के मार्गदर्शक एवं शाला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री अश्वनी पांडेय ने ओजोन परत का क्षय तथा वृक्ष विहीन वातावरण से होने वाले दुष्प्रभावों के भयावह परिणामों का चित्रण करते हुए नन्हें बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का महत्व बताया तथा उपस्थित शिक्षकों, पालकों और अध्ययनरत स्कूली बच्चों को वृक्ष लगाने का शपथ दिलाया l उपस्थित सभी अध्यापकों ने वन और वनोपज की उपयोगिता विषय पर अपने व्याख्यान एवं सुविचार प्रस्तुत किए l स्कूली बच्चों ने ग्रीन थीम पर आधारित मनमोहक पोस्टर बनाए, स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की तथा पर्यावरण से संबंधित ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हिस्सा लियाl कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिक्षक श्रीमती चंचल श्रीवास्तव, व्याख्याता सुश्री मिलिशा लकड़ा ने की, तथा सभी शिक्षकगण मौजूद रहे l
कार्यक्रम में सहभागी रहे शाला परिवार के सदस्यों, उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियो को वरिष्ठ व्याख्याता श्री अश्वनी पाण्डेय ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण दिलाई :- "मैं अपने जीवन काल में कम से कम दस पौधें जरूर लगाऊंगा/ लगाऊंगी तथा उसे संरक्षित भी करूंगा/करूंगी l"
Comments
Post a Comment